महासमुन्द

महासमुंद,17 अक्टूबर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिला महासमुंद के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए गोवर्धन पूजा 01 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किए थे, जिसे परिवर्तित करते हुए देवउठनी एकादशी तुलसी पूजा के अवसर पर मंगलवार 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। उपरोक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे।
शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट
महासमुंद,17 अक्टूबर। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंगपुर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। ग्राम नरसिंगपुर वार्ड नं.06 निवासी विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका मेन रोड नरसिंगपुर में डेली निड्स की दुकान है। 15 अक्टूबर को सुबह वह घर जा रहा था। जयंती घर के सामने पहुंचा था, तभी ग्राम जगदीशपुर निवासी वर्गीश कुमार शराब पीने के लिए पैसे मांगा। विकास ने पैसा नहीं है बोला तो वर्गिस आवेश में आकर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी तथा पास पड़े बांस के डंडे से वार कर दिया। विकास अपनी जान बचाते हुए घर पहुंचा। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वर्गिस कुमार के खिलाफ 115-2,296, 351-2, बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।
अनुदान राशि स्वीकृत
महासमुंद,17अक्टूबर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6.4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 08 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत ग्राम भलेसर की मृतिका नीरा ध्रुव, ग्राम अमावश के मृतक प्रियांश जांगड़े, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम राजपुर के मृतक सुरेन्द्र बरिहा, ग्राम पण्डरीपानी की मृतिका अनिता भोई, ग्राम छोटेलोरम के मृतक राजकुमार खडिय़ा के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बरनईदादर की कुमारी नबिका और सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत अंबेडकर नगर 01 की कु. प्रभाषिनी निराला तथा गाज गिरने से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम खैरखुटा के मृतिका चन्द्रमणी कोड़ाकू के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।