महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 जून । बीते सप्ताह भर चिलचिलाती गर्मी के बीच कल शाम जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में बारिश हुई है। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी तथा उमस से राहत मिली है। शाम 6.30 बजे के आसपास आसमान पर बादल छाते ही तेज अंधड़ शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
नवतपा के बाद संभवत: यह पहली बारिश है। हालांकि खेती किसानी को देखते हुए यह बारिश अकरा जोताई के लिए पर्याप्त नहीं है. इधर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 8 जून को मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा।
अनुमान है कि इसी के चलते पहली बौछारें पड़ी हो। मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह ही बदली की वजह से सूर्य की चिलचिलाती में भी ताप का अहसास कम रहा लेकिन सप्ताह भर से तेज धूप उमस ने जनजीवन प्रभावित किया है।
जानकारी के मुताबिक कल दोपहर 3 बजे के बाद से ही पश्चिम दिशाओं से हवा की गति तेज थी। हवा में ठंडकता से बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था कि एकाएक शाम 6.30 बजे बारिश शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 48 घंटे में पुन: अंधड़ तथा हल्की बौछार का अनुमान लगाया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। बीती रात बारिश के साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई।
भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार कल हुई बारिश से किसानों में उम्मीद जागी है। 1 जून से प्रतिवेदित दिनांक तक कुल 13.6 मिमी बारिश हुई है। जबकि, इसी दिनांक को वर्ष 2023 में आंकड़े शून्य थे । यानी बारिश नहीं हुई थी। वैज्ञानिकों के मुताबिक नवतपा में धरती के तपने से बारिश अच्छी होने की उम्मीद बढ़ जाती है।
कल तेज आंधी के चलते जिला मुख्यालय से लगे अनेक ग्रामों में पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गई। वहीं मुख्य मार्गों की दुकानों के सामने रखे नेम बोर्ड, फ्लेक्स, साइन बोर्ड उड़ गई। आकाशीय बिजली की कडक़ से लगभग आधे घंटे बिजली गुल रही। फलस्वरूप शहर का जनजीवन ठहर गया। लोगों ने बारिश से बचने दुकानों की शरण ले ली। तुमगाव मार्ग स्थित ओवर ब्रिज के पास आकाशीय बिजली का तार से जोरदार स्पार्क हुआ जिससे नयापारा इमलीभांठा की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई।