महासमुन्द

मिट्टी के घड़ोंं की मांग बढ़ी
30-May-2024 3:53 PM
मिट्टी के घड़ोंं की मांग बढ़ी

महासमुंद, 30 मई। इस बार भीषण गर्मी में एसी,फ्रीज के अलावा घड़े का रोजगार भी चल निकला है। गर्मी इतनी है कि एसी, फ्रीज. कूलर, ठंडक देते जल्दी-जल्दी हांफने लगे हैं। ऐसे में सदियों पुरानी मिट्टी के घड़े लोगों का गला तर कर रहा है। सडक़ों के किनारे बिक रहे घड़ों की मांग इस वक्त तेेजी से जारी है। मन को सुकून देते मिट्टी के घड़ोंं में ठंडा पानी शहर के सडक़ों किनारे के प्याऊ में उपलब्ध है। वैसे अनेक घरों में भी घड़े के पानी का ही उपयोग हो रहा है।


अन्य पोस्ट