महासमुन्द

सावन के पहले सोमवार को बम्हनी, कनेकेरा, सिरपुर सहित जिले भर के शिवालयों में रुद्राभिषेक-विशेष पूजा पाठ
15-Jul-2025 4:16 PM
सावन के पहले सोमवार को बम्हनी, कनेकेरा, सिरपुर सहित जिले भर के शिवालयों में रुद्राभिषेक-विशेष पूजा पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,15 जुलाई। सावन माह के पहले सोमवार को कल बम्हनी,कनेकेरा,सिरपुर सहित जिले में स्थित प्रसिद्ध शिवालयों में रुद्राभिषेक व विशेष पूजा पाठ किया गया।

 बीते 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो गई है, लेकिन सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्तों ने व्रत रखकर विशेष पूजा-आर्चना की। सिरपुर और बम्हनी में प्रतिदिन अभिषेक व गंगा आरती जारी है। कल सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ गंधेश्वरनाथ और बम्हनेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक किया गया।  सावन के पहले सोमवार के दिन कांवरियों ने बम्हनी श्वेत गंगा से जल लेकर सिरपुर स्थित गंधेश्वर महादेव में जलाभिषेक किया। कांवरियों के साथ शिव भक्तों ने भी जलाभिषेक किया। सिरपुर में कांवरिए जल लेकर अभिषेक के लिए एक दिन पहले ही पहुंच गए थे। महासमुंद से 12 किलोमीटर दूर स्थित कनेकेरा के स्वयंभू कनेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से भक्तों और कांवरियों का तांता लगा रहा।

कांवरियों ने बोलबम, हर-हर महादेव के जयकारे लगाते माहौल को भक्तिमय बना दिया। दिनभर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने कनेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं मांगी।

               जिले भर के शिवालयों में कांवरियों और भक्तों के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। सुबह से शिवालयों में हर-हर महादेव का जयकारा गूंजते रहा। सिरपुर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सावन के पहले सोमवार में जलाभिषेक के लिए 100 से अधिक कांवरि रविवार को ही पहुंच गए थे। कांवरियां दिनभर आते ही रहे। सुबह से ही कांवरियों ने सिरपुर स्थित महानदी में स्नान कर गंधेश्वरनाथ महादेव में लंबी कतार लगाकर जलाभिषेक कर बेलपत्र अर्पित किया। सिरपुर में पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से तैयारियां कर रखी है और कई जवानों की ड्यूटी तैनात की गई है।


अन्य पोस्ट