महासमुन्द

छोटे-छोटे कामों से बड़ा बदलाव
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद,16जुलाई। आस्था वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी महासमुंद के तत्वावधान में आदिवासी छात्रावास महासमुंद में बालिकाओं के लिए पेपर बैग निर्माण प्रतियोगिता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाना एवं उन्हें वैकल्पिक पर्यावरण मित्र साधनों, जैसे पेपर बैग के निर्माण व उपयोग की प्रेरणा देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को पेपर बैग की उपयोगिता, आवश्यकता एवं पर्यावरण पर पडऩे वाले प्रभाव की जानकारी दी गई। तत्पश्चात बच्चों के कुल 6 समूह बनाकर सहभागिता दर्ज की गई। जिनमें किशोर छात्राओं को पेपर बैग बनाना सिखाया गया और फिर उसी को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई। सोसायटी के पदाधिकारियों ने बच्चियों को सिखाया कि छोटा-छोटा काम करके बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पेन भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष, सचिव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निरंजना चंद्राकर तथा आभार प्रदर्शन अधीक्षिका रितु चंद्राकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तारिणी चंद्राकर एवं उत्तरा विदानी द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण और स्वनिर्मित पेपर बैग के महत्व पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का शपथ लिया गया व संदेश दिया गया कि छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।