महासमुन्द

ग्राम पंचायत टैक्स बचाकर बेटियों की सहायता कर रही
-रजिन्दर खनूजा
पिथौरा,16 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। विकासखण्ड में स्थित ग्रीन ग्राम के नाम से मशहूर सपोस के जनप्रतिनिधियों ने इस बार नवजात बेटियों के हित में एक बड़ा निर्णय लेते हुए बिटिया रानी सहायता योजना प्रारम्भ करते हुए बेटी के जन्म लेते ही निम्न एवं मध्यम वर्ग के परिवार में ग्राम पंचायत की ओर से डाकघर में पांच हजार जमा किये जाएंगे, जो बेटी के 18 वर्ष होने के बाद उन्हें मिलेंगे।
विकासखण्ड पिथौरा का ग्राम सपोस, जहां पूर्व में पूरे ग्रामवासियों द्वारा सुबह लाउडस्पीकर से राष्ट्रगान जन-गण-मन की बात सामने आई थी, अब इसी गांव के सरपंच पुन: विगत पंचायत चुनाव में सरपंच चुने गए। हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रतिबद्ध रहने वाले भारतीय सेना से रिटायर सरपंच किशोर बघेल ने इस बार शासन की योजनाओं के अतिरिक्त एक नई योजना बनाने का विचार किया, इसके लिए क्षेत्रीय जनपद सदस्य जो कि अब जनपद अध्यक्ष भी है, उषा पुरषोत्तम घृतलहरे के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में जमा होने वाली टैक्स आदि की राशि को बचा कर पंचायत क्षेत्र की नवजात बेटियों के नाम पांच हजार रुपये का फिक्स डिपॉजिट करने की योजना बनी और देखते ही देखते पंचायत द्वारा इस पर अमल भी कर दिया गया।
ग्रीन सपोस के नाम से जाना जाता है
ग्राम सपोस में रिटायर्ड सैनिक किशोर बघेल के सरपंच बनते ही इस गांव के प्रत्येक घर को हरे रंग से रंग दिया गया, जिससे इसका नाम ही ग्रीन सपोस हो गया। इस ग्राम में प्रतिदिन सुबह राष्ट्रगान होता है। यहां की कुल आबादी 2070 है, जिसमे महिलाये 1045 व पुरुष 1025 है और 512 परिवार सपोस व आश्रित ग्राम गबोद में रहते हैं।
पिछड़ा वर्ग बाहुल्य इस गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती-किसानी है। यहां के सरपंच बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरित होकर ही बेटियों के लिए एक योजना बनाई, जिसे नाम दिया ‘ सरपंच बिटियारानी सहायता योजना ’ इस योजना के तहत ही सरपंच ने ग्राम पंचायत को मिलने वाले आय के बचत पैसे से ग्राम के निम्न व मध्यम परिवार में जन्मी बेटियों के नाम डाकखाने में 5 हजार रुपये बेटी व उनके माता के ज्वाइंट एकाउंट में फिक्स करा देते हंै। बेटी जब 18 वर्ष की होगी, तो उसे लगभग 30 से 35 हजार रुपये मिलेंगे।
सरपंच ने इसकी शुरुआत वर्ष 2018 में की, तब से लेकर आज तक ग्राम में जन्मी 47 बेटियों के नाम सरपंच ने 2 लाख 35 हजार रुपये जमा करा चुके है। अभी 15 से 20 बेटियां और है जिनके नाम सरपंच 5 हजार रुपए फिक्स डिपॉजिट करायेंगे।
बेटियों को बचाने कारगरयोजना- घृतलहरे
स्थानीय जनपद अध्यक्ष एवं सपोस क्षेत्र की जनपद सदस्य उषा पुरुषोत्तम घृतलहरे ने बताया कि सभी ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो बुलन्द है, परन्तु बेटियों को पैदा होते ही उन्हें सहायता देने का कार्य सपोस ग्राम पंचायत कर रही है। सरपंच किशोर बघेल एवं जनपद सदस्य के प्रयासों से अब बिटिया रानी सहायता योजना को पंख लग चुके हंै और लगातार बेटियों के हित में ग्राम पंचायत काम कर रही है।