महासमुन्द

ताजी कटी मिश्रित लकड़ी लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ाईं
15-Jul-2025 9:35 PM
ताजी कटी मिश्रित लकड़ी लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ाईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 15 जुलाई। स्थानीय वन विभाग द्वारा रात्रि गस्त के दौरान परिक्षेत्र अधिकारी एवं उसकी टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली 275 (ट्रैक्टर नं. नहीं लिखा है )से अवैध रूप से सुखीपाली के सरकारी जंगल कक्ष क्रमांक 237 से  साजा, धावड़ा, रोहिना, भिर्रा मिश्रित पेड़ों को काटकर लकडिय़ों का अवैध परिवहन करते पकड़ा है।

आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक दिलीप सिंह ठाकुर बरेकेल एवं उसके पुत्र ट्रैक्टर चालक चुरामणि ठाकुर बताया गया है।

परिक्षेत्र अधिकारी शालिक राम डड़सेना ने बताया कि विगत रात्रि में सरकारी जंगल सुखीपाली बीट से ताजी कटी जलाऊ लकड़ी लगभग 2 चट्टा अवैध रूप से काटकर परिवहन करते पकड़ कर ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं लकड़ी जब्ती की गई।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर भारतीय वन अधिनियम एवं परिवहन अधिनियम धारा 41 के तहत राजसात की कार्रवाई की जा रही है।

मौका घटना स्थल एवं परिवहन में जब्त वनोपज का ठूंठ मिलान करने पर कक्ष क्रमांक 237 से काटे गए 46 ठूंठ सत्यापित पाया गया है ।


अन्य पोस्ट