महासमुन्द

पालिकाध्यक्ष ने सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों को किया रेनकोट वितरित
16-Jul-2025 3:19 PM
पालिकाध्यक्ष ने सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों को किया रेनकोट वितरित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,16 जुलाई। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों को रेनकोट वितरण किया।

रेनकोट वितरण करते हुए श्री साहू ने कहा कि शहर को साफ व सुंदर बनाने के साथ.साथ पालिका अपने कर्मचारियों का ध्यान भी रख रहा है। समय.समय पर पालिका द्वारा स्वच्छता दीदियों व सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके सेहत का भी ध्यान रखा जा रहा है। रेनकोट मिलने से अब कर्मचारी बरसते पानी में भी अपना कार्य सुगमता से कर सकेंगे।

 इस अवसर पर पार्षद धनेद्र चन्द्राकर,पीयूष अमृत साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, नीरज चन्द्राकर,कल्पना सूर्यवंशी, प्रभारी जल सीताराम तेलक, स्वच्छ भारत मिशन के समन्यवयक नीतू प्रधान, प्रभारी नौशाद बक्श, रमा महानंद आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट