महासमुन्द

युवा कौशल दिवस मनाया
16-Jul-2025 4:15 PM
युवा कौशल दिवस मनाया

छत्तीसगढ़ संवाददाता

महासमुंद,16जुलाई। गुड शेफर्ड स्कूल में मनमोहक तरीके से युवा कौशल दिवस मनाया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । प्रायमरी मिडिल कक्षा के बच्चों ने युवाओं को उनके अंदर छुपे हुए विभिन्न कौशल को उजागर कर रोजगार के रूप में कैसे अपनाया जाए इसकी सुंदर प्रस्तुति दी। जिसके तहत शिक्षक, डाक्टर, किसान, लोहार, नर्स, वैज्ञानिक, माडल, एयर होस्टेस आदि अनेक रूप में रोजगार अवसरों की प्रस्तुति शामिल हैं। शाला की प्रधानाचार्या मिताली गुरुंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि युवा पीढ़ी प्रयास करें तो वे कभी बेरोजगार नहीं रहेंगे। हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा होती है और वह उस प्रतिभा को निकालकर रोजगार के रूप में अपना सकते हैं।

 शाला के प्राचार्य एम श्रीनिवास राव ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सपनों की दुनिया को आकार देने के लिए उठना चाहिए और सकारात्मक समाज के निर्माण में अपने कौशल का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर हायर सेक्शन के छात्रों को उनके अंदर छुपे कौशल के प्रदर्शन का अवसर दिया गया जिसमें केशियो वादन, गिटार वादन, गायन, चित्रकला, नृत्य, मेहंदी कला आदि अनेक प्रतिभाओं का प्रदर्शन शामिल हैं।


अन्य पोस्ट