महासमुन्द

मां शाकंभरी जयंती समारोह में संसदीय सचिव हुए शामिल
10-Feb-2023 8:28 PM
 मां शाकंभरी जयंती समारोह में संसदीय सचिव हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 10 फरवरी। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम कमरौद में आयोजित मां शाकंभरी जयंती समारोह छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर ने की। वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन कुलदीप, बड़ा खान, देवानंद निर्मलकर, समीम खान विराजमान रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पटेल समाज की आराध्य देवी मां शाकंभरी की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें श्री यादव सहित समस्त अतिथियों का पटेल समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से इस समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने मरार पटेल समाज के गौरवशाली इतिहास पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। साथ ही अपने उद्बोधन के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओषन्त पटेल, तुकाराम पटेल, श्याम लाल पटेल, गोवर्धन पटेल, मिलु राम पटेल, शेष नारायण पटेल, दामोदर पटेल, रतनू पटेल, गेंद राम पटेल, डोमन लाल साहू, चिंता राम साहू, द्वारिका पटेल, भूपेश पटेल, महिला पदाधिकारियों में महेश्वरी पटेल, कुंती पटेल, पुष्पा पटेल, मेम बाई पटेल के सांसद खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए पटेल समाज के पदाधिकारी गण, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि गण  तथा बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट