महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 दिसंबर। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैठक का आयोजन शाउमावि महासमुंद में फेडरेशन संयोजक एस चन्द्रसेन की अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान सरायपाली विकासखंड के शिक्षा विभाग में घटित आंदोलन को अधिकारियों के अनुभवहीनता एवं अदूरदर्शिता निरूपित किया गया। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने की मांग करते हुये सरायपाली फेडरेशन के जुझारूपन एवं सफलता के लिये फेडरेशन पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की।
फेडरेशन ने कहा है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के नाम पर हिन्दी माध्यम से स्कूलों को बंद करना, बालकों, पालकों एवं वहां कार्यरत शिक्षकों के साथ अत्याचार है। आत्मानंद स्कूल खोलना ही है तो नये भवन, नये सेटअप के साथ खोले, इस अन्यायपूर्ण रवैया का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन निंदा करता है। बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय इकाई द्वारा पुन:चरणबद्घ आंदोलन की रणनीति विचार बनाये जाने की बात की जा रही है । महासमुंद इकाई इसका विरोध करते हुये चरणबद्घ आंदोलन में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर फेडरेशन संयोजक एस चन्द्रसेन, मार्गदर्शक प्रमोद तिवारी, सह संयोजक टेकराम सेन, चमन चंद्राकर, के के चंद्राकर, राजेन्द्र इंगोले, हेमेन्द्र आचार्य, दीपक तिवारी, शिवकुमार साहू, चिन्ताराम साहू, एसपी ध्रुव, अविनाश लाल ने सभा को संबोधित करते हुये 31 प्रतिशत डीए सहित लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण की मांग की।