महासमुन्द

उपलब्धियों से भरा रहा विधायक का तीन साल क्षेत्र को मिली करोड़ों के विकास की सौगात
18-Dec-2021 5:33 PM
उपलब्धियों से भरा रहा विधायक का तीन साल क्षेत्र को मिली करोड़ों के विकास की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 दिसंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का तीन साल का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा। कोरोना महामारी के विशम परिस्थितियों के बाद भी संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिल सकी है।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का कहना है कि भूपेश सरकार ने आदिवासियों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया है। इसलिए आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा देश भर में है। गोधन न्याय योजना के साथ ही कई कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है।

तीन साल पूरा होने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

स्वास्थ्य, शिक्षा व सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर वे शुरू से शासन का ध्यानाकर्षित कराते रहे। इसी का परिणाम रहा कि विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकी। काफ ी लंबे समय से जिले में मेडिकल कॉलेज की जरूरत बनी हुई थी।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे हैं और शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। 325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है।

एनएमसी से इस साल भले ही मेडिकल कॉलेज के लिए अनुमति नहीं मिल सकी लेकिन आने वाले समय में एनएमसी से हरी झंडी मिलने की पूरी संभावना है। भवन के लिए जमीन का चिन्हांकन भी किया जा चुका है। इसके अलावा एनएमसी के नॉम्र्स को पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा जिला हॉस्पिटल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस की सौगात दिलाई गई है। यह अब तक की सबसे एडवांस एंबुलेंस है।

इसी तरह तुमगांव सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में 62 लाख की लागत से विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दिलाई गई है। वहीं सरकारी भवनों तक पहुंच मार्ग बनाने के लिए करीब दो सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति दिलाई गई है। पुरानी कृषि मंडी में किसान उपभोक्ता बाजार के साथ ही कृषि आदान सह व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के प्रयास से इसके निर्माण के लिए तीन करोड़ 37 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मेहनत का परिणाम है कि विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में तीन साल के कार्यकाल के दौरान छह स्थानों कोसरंगी, अचानकपुर, अछोला, डुमरपाली, बडग़ांव व सराईपाली पर नवीन धान खरीदी केंद्र की सौगात मिल सकी है। इसी तरह शहर में भागवत कोसरिया की स्मृति में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण क लिए एक करोड़ 49 लाख 99 हजार की स्वीकृति दिलाई गई है।
 


अन्य पोस्ट