महासमुन्द

रेत से लदे ट्रैक्टर से गिरा युवक, गंभीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 दिसंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एनएच 353 में राजिम मोड़ के पास सडक़ दुर्घटना में मेटाडोर चालक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। घटना का कारण सडक़ में बिना किसी संकेतक के ट्रक को खड़ा करना बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों ही गाडिय़ों को कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनमोहन सिंह मधुर कुरियर कंपनी रायुपर में काम करता था। वह मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 एनपी 2064 से कुरियर सामान लेकर 16 दिसंबर को भवानीपटना ओडिशा से रायपुर रवाना हुआ था। कल 17 दिसंबर की सुबह-सुबह वह महासमुंद के राजिम मोड़ पहुंचा ही था कि सडक़ पर खड़े ट्रक एपी 35 टीबी 0399 के पीछे से जा टकराया। जिसमें उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में पटेवा थाना क्षेत्र के एनएच.53 में दर्री पड़ाव के पास रेत से लदे ट्रैक्टर से एक युवक गिर गया। उसे गंभीर चोट आई है। ग्राम पचरी निवासी भूपेंद्र यादव (22) ट्रैक्टर-ट्रॉली के टूल बॉक्स में बैठा हुआ था।
इसी दौरान वह गिर गया और ट्राली का टायर उसके सिर से होकर गुजर गया। घटना में गंभीर चोट लगने के कारण डायल 112 की मदद से उसे पहले तुमगांव और फिर वहां से महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पटेवा थाना प्रभारा कुमारी चंद्राकर ने बताया कि युवक की स्थिति गंभीर है।