महासमुन्द

आत्मानंद स्कूल का मॉडल एवं हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण में प्रथम स्थान पर चयनित
17-Dec-2021 5:59 PM
आत्मानंद स्कूल का मॉडल एवं हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण में प्रथम स्थान पर चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 दिसंबर।
विकासखण्ड स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र द्वारा किया गया। पांच कौशलों में यह प्रतियोगिता आयोजित था जिसमें पठन कौशल, गणितीय अवधारणाओं की समझ, हस्त लिखित पुस्तिका निर्माण ,प्रोजेक्ट कार्य एवं विज्ञान के प्रयोग शामिल है।

उक्त प्रतियोगिता में विज्ञान के प्रयोग के अंतर्गत मल जल उपचार से संबंधित सीवरेज पर पूनम ध्रुव, कक्षा 12 वीं एवं उनके साथी ंअंकित साहू, लोमश डडसेना के द्वारा बनाया गया मॉडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण में कुमारी स्मृति साहू कक्षा 11 वीं का हस्तलिलिखित पुस्तिका प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य अमी रूफस एवं वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे, गोसाई राम टांडेकर, विकास यादव, मितेश शर्मा, अनिता दवे, हर्ष परमार,  एवं समस्त स्टॉफ ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 


अन्य पोस्ट