महासमुन्द

महासमुंद,16 दिसंबर। कल फिर एक बार सांकरा लायन 1 ने अपनी तेजी, फुर्ती का परिचय दिया और घटनास्थल में तत्काल पहुंचकर घायलों को बचाया है।
जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को सांकरा लायन -1 में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र प्रधान को रायपुर कंट्रोल रूम से इवेंट मिला था कि सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबाखार ( भजपुरी मोड़ ) में एक बाइक दुर्घटना हो गई है। घायलों को तत्काल मदद की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही सांकरा लायन 1 ने तत्परता दिखाते हुए बिना विलंब किए मात्र 5 मिनट में 4 किलोमीटर सफर तय कर घटनास्थल पहुंचा। वहां देखा कि एक बाइक में सवार 2 लोग बाइक स्लिप होने से गिर गए हैं और उनमें से एक के चेहरे, घुटने, कंधे हाथ व जांघ पर बहुत ज्यादा चोटें आई हैं। खून बहना बंद नहीं हो रहा है। उन्हें तत्काल अपने चालक की सहायता से उठा कर 112 वाहन में बैठाकर सीसीएच बसना में भर्ती किया।
इससे घायल का सही इलाज हो सका ।