महासमुन्द

गांव में हुक्कापानी बंद करने की शिकायत
15-Dec-2021 6:40 PM
गांव में हुक्कापानी बंद करने की शिकायत

कलेक्टर जनदर्शन में न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 दिसंबर।
वार्ड क्रमांक 26 क्लबपारा महासमुंद निवासी चोवाराम वर्मा जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर रिकार्ड दुरुस्त कर ऑनलाइन रिकार्ड में चढ़ाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को ऑनलाइन रिकार्ड चढ़ाने के संबंध में 9 नवंबर को निर्देशित किया था, लेकिन आज तक राजस्व निरीक्षक ने ऑनलाइन रिकार्ड दुरुस्त नहीं किया है। आरआई इस कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं और अधिकारियों के आदेश-निर्देश को भी अनदेखा कर रहे हैं।

जनदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी-अपनी समस्याएं बताई। वहीं  कलेक्टर ने फरियादियों को समस्या हल करने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सरायपाली क्षेत्र के ग्राम पलसापाली निवासी हेमसागर साहू ने कलेक्टर से मुलाकात कर गांव में हुक्कापानी बंद किए जाने की शिकायत की। हेमसागर ने अपने गांव के आठ लोगों के नाम से कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

उन्होंने कलेक्टर को बताया है कि उनकी पुत्री कक्षा 4 की छात्रा है। वह गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई करती है। उसे भी लोग स्कूल जाने से मना कर रहे हैं। इसके लिए उसे डराया-धमकाया भी जा रहा है। इसकी वजह से पिछले दो महीने से पढ़ाई के लिए वह स्कूल नहीं जा पा रही है।

जनदर्शन में सरायपाली क्षेत्र के ग्राम खरखरी निवासी अनिता बाघ व लक्ष्मी जाल ने कलेक्टर से मुलाकात कर बताया कि उनके पति की कोविड से मौत हुई है, लेकिन अभी तक सहायता राशि नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि परिवार का पालन-पोषण वहीं करते थे, अब आर्थिक खराब हो गई है। दोनों ने सहायता राशि दिलाने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट