महासमुन्द

अंतिम लोकेशन बसना में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 दिसंबर। ओडिशा के झारसुगुड़ा से 62.28 लाख कीमत का एल्युमिनियम लोड कर महासमुंद के रास्ते बेंगलुरु के लिए निकला ट्रक अचानक गायब हो गया है। ट्रक में लगे जीपीएस के अनुसार अंतिम लोकेशन बसना है। इसी लोकेशन के आधार पर अब ट्रांसपोर्ट कंपनी के रीजनल हेड ने इसकी शिकायत बसना थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदेही ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर कहते हैं कि झारसुगुड़ा ओडिशा स्थित वेदांता एल्युमिनियम कंपनी से 20 नवंबर को ट्रक क्रमांक के 16 सी 6936 का चालक ग्राम किनवत जिला नांदेड महाराष्ट्र निवासी परसराम कठारे (25 साल) एल्युमिनियम लोड कर बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ था। ट्रक में एल्युमिनियम की सिल्ली 1320 नग वजन 30.129 टन कीमती 64,28,909 रुपए लोड था।
ट्रक में जीपीएस लगा था। 21 नवंबर को ट्रांसपोर्टर बंगाल कैरियर लिमिटेड ईस्ट जोन के रीजनल हेड कबीर नगर रायपुर निवासी सुरेंद्र अग्रवाल पिता पुरुषोत्तम (50 साल) ने सुबह 11 बजकर 41 मिनट में लोकेशन चेक किया और चालक से बात की। इस दौरान लोकेशन बसना का मिला और चालक ने भी बताया कि वह बसना के महालक्ष्मी राइस मिल के पास है।
अधिकारी ने जब दूसरे दिन फिर से लोकेशन चेक किया तो ट्रक के बारे में कुछ भी पता नहीं चला और चालक से भी बात नहीं हो पाई। तीसरे दिन भी एल्युमिनियम से लदा ट्रक जब बेंगलुरु नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी ने फिर से चालक को फोन किया और लोकेशन ट्रेस किया, लेकिन इसके बाद भी कंपनी के हाथ कुछ नहीं लगा।
कंपनी की ओर से लगातार चालक और गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाई गई लेकिन 10 दिसंबर की स्थिति में ट्रक का पता नहीं लगा। इसके बाद बंगाल कैरियर लिमिटेड ईस्ट जोन के रीजनल हेड सुरेंद्र अग्रवाल कल शनिवार को बसना थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने बाद विवेचना शुरू कर दी गई है।