महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा लोगों को दूषित पानी पिलाया जा रहा है। क्रॉस टेस्टिंग बंद पड़ी है, फिल्टर प्लांट के आस पास गंदगी होने के करण बहुत ही जल्द अपशिष्टों के सडऩे गलने से दुर्गन्ध युक्त हवा फैलने के कारण श्वसन संबंधी बीमारियां होंगी। फिल्टर प्लांट के उचित देखभाल व रख रखाव न होने के कारण टेस्टिंग लैब का बुरा हाल है। पानी की जांच नहीं होने पानी में उपस्थित बैक्टीरिया पनप रही हैं। लैड की मात्र बढ़ रही है। दो माह तक टंकी की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर तक उपलब्ध न हो पाना राज्य के कांग्रेस सरकार एवं नगर पालिका अधिकारी की लापरवाही का द्योतक है।
उन्होंने महासमुंद शहर में हो गंदे पानी की सप्लाई पर आपत्ति जाताई है। डॉ. चोपडा़ ने विधायक एवं कांग्रेस शासन पर आरेाप लगाते हुए कहा कि सालभर से शहर के फिल्टर प्लांट के पानी की टेस्टिंग बंद पडा़ है जिसके कारण अनेक समस्याओं का सामना शहरवासियों को करना पड़ रहा है, गंदे पानी पीने से पीलिया जैसी बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। पानी की वजह से 80 हजार आबादी वाले शहर को भारी जानमाल का नुकसान होने की संभवना है। डा. चोपडा़ ने राज्य सरकार से मांग की है कि नगर पालिका को इसके लिए उचित समय पर राशि प्रदान करे या राशि को माफ करे।