महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 नवम्बर। स्व समूहों द्वारा निर्मित 2620 रुपए का एलईडी बल्ब जिला पंचायत की ओर से खरीदा गया था जिसका चेक बैठक के दौरान कलेक्टर ने महिलाओं को सौंपा। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि अपने कार्यालय के जरूरत के मुताबिक आवश्यक सामग्री स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित एलईडी बल्ब, साबुन, फिनॉयल, साफ.सफाई संबंधी सामग्री की खरीदी करें ताकि समूूह को आर्थिक लाभ हो और उनके उत्पाद सामग्रियों को बाजार भी मिले।
उक्त बातें मंगलवार को कलेक्टर ने अधिकारियों को समय.सीमा की बैठक में कही। कलेक्टर ने समूह की प्रमुख राजेश्वरी चंद्राकर को सौंपा। जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक ने बताया कि महिला स्वसहायता समूह की ओर से निर्मित उत्पादकों को अच्छा बाजार मिले, इसके लिए सभी ब्लॉक व जिला मुख्यालय में बिहान बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर डोमन सिंह ने बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों.कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को तय समय.सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन के विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं को अधिकारी-कर्मचारी मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन कर रहे हैं और इसका लाभ नागरिकों को मिले यह सुनिश्चित भी करना जरूरी है। नए किसानों की धान पंजीयन के लिए 10 नवंबर अंतिम तिथि है। इसलिए जनप्रतिनिधियों, पंच, सरपंच व सचिवों से अपील है कि वे अपने क्षेत्र और इलाकों के किसान, जिन्होंने धान विक्रय के लिए पंजीयन नहीं कराया है, उन्हें 10 नवंबर 2021 तक पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने बैठक में कन्या छात्रावास व आश्रमों में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर इन संस्थाओं का निरीक्षण समय-समय पर करने के निर्देश दिये। साथ ही ग्रामीणों को हाथी से क्षति व बचाव के लिए चल रहे गज वाहन, आयुष्मान कार्ड पंजीयन, नरवा, गरवा, घुरूवा व बाड़ी के अंतर्गत चारागाहों में मवेशियों के लिए नेपियर ग्रास का रोपण, जल जीवन मिशन के तहत चिन्हित ग्राम पंचायतों, स्कूल, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र व अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कोविड.19 टीकाकरण व अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।