महासमुन्द

मातर उत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव विनोद
09-Nov-2021 5:23 PM
मातर उत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव विनोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित मातर उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान संसदीय सचिव यादव समाज की टोली के साथ झूमते नजर आए। इसके तहत ग्राम अछरीडीह, परसाडीह, पासीद, सुकुलबाय, केडियाडीह व परसकोल के मातर उत्सव में संसदीय सचिव शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य गठन के गत वर्षों में यहां की विलुप्त होती जा रही परंपराओं व उत्सव को पुनर्जीवित करने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में परंपरा और यहां की पुरातन संस्कृति को पुनर्जीवित कर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, खिलावन बघेल, अरूण चंद्राकर, थनवार यादव, गोविंद साहू, निहाल सोनकर, आकाश निषाद सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट