महासमुन्द

अब हर शामफील्ड पर नजर आएंगे जिले के थानेदार
09-Nov-2021 5:16 PM
अब हर शामफील्ड पर नजर आएंगे जिले के थानेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवम्बर।
जिले के सभी थानों के थानेदार अब शाम को थाने में नहीं बल्कि फील्ड पर नजर आएंगे। शाम 4 से 7 बजे तक थानेदारों को बाजार में नजर बनाए रखना होगा। साथ ही शहर के मुख्य सडक़ों में गश्त करनी होगी। इस दौरान वे आमजनों से मुलाकात भी करेंगे। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी दिव्यांग पटेल ने जिलेभर के थानेदारों और अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें एएसपी मेघा टेंभुरकर समेत सभी अनुविभाग के एसडीओपी शामिल थे।

क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि शाम के समय थानेदार फील्ड पर रहें, बाजार में घूमे और आमजनों से मुलाकात करें। इससे आमजनों के साथ पुलिस को जुड़ाव होगा। इसके साथ ही उन्होंने चलित थाना की प्रगति की जानकारी भी ली और पेडिंग अपराध के निकाल के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला और बच्चों के संबंध में दर्ज अपराधों का जल्द से जल्द निकाल करें। शहर में बढ़ रही चोरियों पर एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अब रोजाना रात में बल तैनात रहेगा। साथ ही यहां गश्त भी की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट