महासमुन्द

कलेक्टर-एसपी बंगले के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 5 मकानों के ताले टूटे
09-Nov-2021 5:15 PM
कलेक्टर-एसपी बंगले के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 5 मकानों के ताले टूटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवम्बर।
कलेक्टर और एसपी बंगला के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक बार फिर से 5 मकान के ताले टूटे हैं। इन घरों में चोरी का प्रयास किया गया है। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी चोरों के हाथी खाली ही रहे।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पिछले 40 दिनों में चोरी की यह दूसरी वारदात है। चोरों ने इस बार हाउसिंग बोर्ड महासमुंद के संपदा अधिकारी अजय नायडू के एमआईजी-111 में चोरी का प्रयास किया। इसी तरह कुछ अन्य अधिकारियों के घर का ताला भी टूटा है। घटना शुक्रवार-शनिवार रात की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार चोरों ने ऐसे मकान को निशाना बनाया, जहां के निवासी दीपावली मनाने के लिए बाहर गए हुए थे और मकानों में ताला लगा था। संपदा अधिकारी के घर के साथ ही चोरों ने इसी लाइन में एमआईजी-104 में रहने वाले एसडीओ, आरईएस आशीष कुलदीप और इसी मकान में किराए पर रहने वाले एफसीआई में कार्यरत संजय वर्मा के घर का भी ताला तोड़ा। इसी प्रकार चोरों ने कॉलोनी में एमआईजी-54 में रहने वाले शिक्षक शशि साहू के घर का भी ताला तोड़ा, वहीं एमआईजी-55 में रहने वाले शिक्षक गणेश कोसरे के घर चोरों ने पीछे से कुंडी तोडक़र प्रवेश किया।

इसी प्रकार एमआईजी-78 निवासी पुष्पा तारक के घर भी चोरी का प्रयास किया गया। एएसपी मेघा टेंभुरकर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी की जा रही है। क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार चोरी की घटना को अंजाम देने वालों में कुल 3 लोग हैं। एमआईजी 104 में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों चोर की तस्वीर कैद हुई है। यहां चोरों ने करीब 15 मिनट का समय बिताया। आस.पास के लोगों ने बताया कि इन्हीं तीनों ने 28 सितंबर को भी चोरी का प्रयास किया था। उस दौरान उनके चेहरे स्पष्ट नहीं थे, लेकिन कद-काठी को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा रहा है।

मालूम हो कि सितंबर महीने की 28 तारीख को भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ही अधिकारियों के मकानों के ताले टूटे थे। उस दौरान भी चोरी का प्रयास हुआ था। चोरी की घटना के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई थी और कॉम्बिंग गश्त की थी, लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही पुलिस की गश्त बंद हो गई।
 


अन्य पोस्ट