महासमुन्द

अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा
08-Nov-2021 7:31 PM
अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 नवंबर। ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। इसके लिए समय सारणी अगले महीने घोषित की जाने की संंभावना है। ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ओपन स्कूल की परीक्षा पास करने के लिए 9 अवसर मिलेंगे। इस बार भी पुराने नियमों से ही परीक्षा होगी। इस साल ओपन स्कूल से सिर्फ मुख्य परीक्षा आयोजित की गई है। क्योंकि सितंबर-अक्टूबर में होने वाली अवसर परीक्षा नहीं ली गई है।

अवसर परीक्षा नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण छात्रों ने मुख्य परीक्षा के पेपर घर से लिखकर जमा किए थे, इसमें पास होने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा थी। इसलिए ओपन स्कूल परीक्षा की ओर से अवसर परीक्षा नहीं हुई। अब 2022 में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ओपन स्कूल की तेयारियां शुरू कर ली गई हैं।

ओपन परीक्षा प्रभारी शशिकांत मिश्रा के मुताबिक ओपन स्कूल मुख्य व अवसर परीक्षा के लिए 15 नवंबर तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है। ऐसी स्थिति आगे भी रही तो ओपन स्कूल परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। छात्रों को केंद्र में आकर पेपर देना होगा। आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं नजदीकी स्कूल में प्राप्त कर सकते हैं। ओपन स्कूल की दसवीं परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु 14 साल पूरा होना जरुरी है। इससे कम उम्र के छात्रों को आवेदन की पात्रता नहीं है। बारहवीं में उम्र बंधन नहीं है। इस कक्षा के लिए परीक्षा की पात्रता उन्हें ही मिलेगी, जिन्होंने दसवीं की परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास किया हो।


अन्य पोस्ट