महासमुन्द

विवाह का पहला मुहूर्त 19 को
08-Nov-2021 7:30 PM
विवाह का पहला मुहूर्त 19 को

महासमुंद, 8 नवम्बर। आज से आठ दिनों बाद विवाह का शुभ मुहूर्त प्रारंभ होगा। पहला मुहूर्त 19 नवंबर को पड़ रहा है। यह मुहूर्त 15 नवंबर के बाद शुरू होगा, क्योंकि इसी दिन देवउठनी है और इसी दिन भगवान विष्णु निंद्रा से जागते हैं तब मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। इस तरह विधि विधान से तुलसी व सालिग्राम की पूजा-अर्चना व विवाह के बाद विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाता है। इस साल 13 दिसंबर तक 16 दिन ही मुहूर्त हैं।


अन्य पोस्ट