महासमुन्द

सेवानिवृत्त ग्रामीण डाक कर्मियों को दी विदाई
08-Aug-2021 7:34 PM
सेवानिवृत्त ग्रामीण डाक कर्मियों को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 8 अगस्त।
उप डाकघर अंतर्गत ग्राम नरतोरा के ब्रांच पोस्ट मास्टर मालिक राम ठाकुर एवं ग्राम गड़बेड़ा के ब्रांच पोस्ट मास्टर संतराम साहू को उप डाकघर पिथौरा में एक सादे समारोह में सेवानिवृत्त होने के पश्चात शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में उप डाकपाल प्रवीण बंजारा ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं कर्मियों को विभाग के दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करने अपना और अपने ब्रांच का नाम उज्जवल करने अनुरोध किया। कार्यक्रम में डाक सहायक अशोक साहू ने देशभक्ति गीत के माध्यम से एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पोस्टमैन दिनेश तुरकाने पवन गुप्ता गंगाराम का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन पवन गुप्ता ने किया

कार्यक्रम में उप डाकघर अंतर्गत बार, बरेकेल, बावनकेरा,बया, भिथीडीह, डूमरपाली ,गड़बेड़ा, घोंच, झलप, खट्टा, किशनपुर, नरतोरा, पटेवा, रैतुम, सोना सिल्ली, सूखीपाली, तुरंगा, भीमभोरी, गोड़बहाल के ग्रामीण डाककर्मी उपस्थित रहे । 
 


अन्य पोस्ट