महासमुन्द

पिथौरा, 8 अगस्त। सडक़ पर कल वाहन चेकिंग कर रही सांकरा पुलिस को देखकर बाइक में सवार 3 युवक भाग रहे थे कि पुलिस को शंका हुई और घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया। उनके पास तलाशी के दौरान 5 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। मामला सांकरा थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्धाज ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में ग्राम जैजेपुर जिला जांजगीर चांपा निवासी महेन्द्र उर्फ साहू 22, राजकुमार साहू 21 एवं राम मिलन यादव 37 साल, तीनों बाइक क्रमांक सीजी 11 एक्यू 7427 में ओडिशा से गांजा लेकर सांकरा की ओर आ रहे थे। इस वक्त पुलिस की टीम संत अन्ना चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय तीनों वहां पहुंचे और पुलिस को देखकर भागने लगे। बाइक क्रमांक देखकर शक हुआ तीनों को टीम ने भागकर पकड़ा। उनके पास रखे बैग की तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की से दो गांजा का पैकेट बरामद हुआ।
तीनों को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में को भी जब्त कर लिया गया।