महासमुन्द

पीडीएस दुकानों में भंडारण के लिए फि र मिली एल-1 को अनुमति
07-Aug-2021 6:47 PM
पीडीएस दुकानों में भंडारण  के लिए फि र मिली  एल-1 को अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अगस्त।
वेयर हाउस से जिले के पीडीएस दुकानों में चावल सहित अन्य सामग्री के भंडारण में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है। दो ठेकेदारों के बीच हो रहे विवाद को प्रशासन शांत नहीं करा पा रही है। इसके कारण कार्डधारी परेशान दिखाई दे रहे हैं। पांच अगस्त तक तहसीलदार ने पीडीएस दुकानों तक सामग्री पहुंचाने के लिए ठेकेदार एल-1 गर्ग ट्रांसपोर्ट को निर्देश देते हुए चेतावनी दी थी कि समय सीमा पर सामग्रियों का भंडारण नहीं हुआ तो ठेकेदार एल-2 से काम कराया जाएगा, लेकिन अभी तक जिले के 170 से अधिक दुकानों में सामग्री का भंडारण नहीं हो पाया है।

विरोध के चलते कल जिले के वेयर हाउस में काम भी बंद रहा। बताया जा रहा है कि दोपहर एसडीएम दफ्तर में भागवत जायसवाल की उपस्थिति में दोनों ठेकेदार के बीच समझौता कराया गया और एल 1 को फिर से काम सौंपते हुए समय सीमा में सामग्री परिवहन करने की अनुमति दी। बैठक समाप्त होने के बाद शाम को परिवहन कराया गया।

 इस संबंध में खाद्य निरीक्षक सीएस वर्मा ने बताया कि पीडीएस दुकानों में सामग्री भंडारण को लेकर शुक्रवार को एसडीएम के समक्ष ठेकेदारों के बीच समझौता बैठक हुई है। इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि भंडारण का काम एल-1 गर्ग ट्रांसपोर्ट करेगा।
तहसीलदार प्रेमु साहू द्वारा पंचनामा तैयार किया गया था। जिसमें स्पष्ट लिखा था कि 5 अगस्त तक यदि पीडीएस दुकानों में सामग्री का भंडारण नहीं होता तो एल-2 ठेकेदार से काम कराया जाएगा। 170 से अधिक दुकानों में भंडारण का काम शेष था। निर्धारित समय में एल-1 गर्ग ट्रांसपोर्ट के द्वारा काम पूरा नहीं किया तो, एल-2 ने आपत्ति दर्ज कराई थी। आपत्ति के चलते वेयर हाउस महासमुंद सहित जिले में लोडिंग का काम बंद हो गया था।
 


अन्य पोस्ट