महासमुन्द

महासमुंद, 7 अगस्त। स्थानीय नयापारा मोहल्ले में जुआ खेल रहे 8 लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी सभी एक व्यक्ति के घर के पीछे काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे। मोहल्ले वालों ने कई बार इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी। टीम ने दबिश देकर जुआ खेल रहे 8 लोगों को पकड़ा है। ये सभी शहर के नयापारा व ग्राम बेमचा के निवासी हैं। पुलिस ने इन पर जुआ एक्ट के तहत ममाला दर्ज कर इनके पास से नगदी रकम 25 हजार 560 रुपए, 3 बाइक व 5 मोबाइल जब्त किया है।थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि नयापारा में राजा खान के घर के पीछे जुआ खेल रहे थे। लगातार मोहल्ले से शिकायत आ रही थी। सूचना पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुए जुआ खेलने वालों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में ग्राम बेमचा निवासी ओम प्रकाश साहू 40, रोशन चन्द्राकर 25, झुमुक यादव 24, समीर चन्द्राकर 26, वार्ड क्रमांक 5 नयापारा निवासी महेन्द्र यादव 45, वार्ड 9 नयापारा निवासी विश्वनाथ राय 51, वार्ड 5 निवासी राजा खान ऊर्फ अली 45 एवं जेल पारा बेमचा निवासी हीरालाल कौशिक 30 साल शामिल हैं।