महासमुन्द

आरोपी पर कई जिलों के थाने में जुर्म दर्ज हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अगस्त। तीन साल से फरार एचबीएन चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पटेवा पुलिस ने ग्वालियर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ रायपुर, महासमुंद, अम्बिकापुर, बालोद, बेमेतरा और पलारी में मामला दर्ज है।
डायरेक्टर साल 2018 से फरार हो गया था। पुलिस लगातार आरोपी की खोजबीन कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि डायरेक्टर ग्वालियर मध्यप्रदेश में है। इसके बाद टीम रवाना हुई और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। डायरेक्टर के खिलाफ पटेवा व तुमगांव क्षेत्र के लोगों ने पटेवा थाने में मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि एचबीएन कंपनी के डायरेक्टर विपिन यादव (40) को उसके ग्वालियर निवास से गिरफ्तार किया है। आरोपी डायरेक्टर विपिन यादव ने ग्राहकों को दोगुनी रकम का लालच देकर रुपए जमा कराया और बाद में रकम वापस न कर कंपनी बंद कर भाग गया था।