महासमुन्द

लोन लेने के आरोप से दुखी था, लगा ली फांसी
07-Aug-2021 3:19 PM
लोन लेने के आरोप से दुखी था, लगा ली फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अगस्त।
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली में एक ग्रामीण ने शुक्रवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने की वजह उसने बैंक ऑफ  महराष्ट्र के मैनेजर को बताया है।

मृतक के कमरे से एक पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि उसकी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ मैनेजर है। थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि डुमरपाली निवासी आल्हा राम बरिहा के आत्महत्या की सूचना मिलते ही गांव पहुंचे थे। उसके पास से एक पत्र मिला है। पत्र में बैंक मैनेजर मिलन कुमार को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। 

जानकारी के अनुसार मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने किसी भी बैंक से कर्ज नहीं लिया है, लेकिन खाते में लोन की रकम दिख रही है। वह पिछले कई दिनों से परेशान है।

बैंक मैनेजर से जब वह पूछताछ करने जाता तो उसे लोन लिए हो, कहकर वापस लौटा दिया जाता था। वहीं उसके बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते से 50 हजार की रकम भी निकाली गई है। जबकि उसमें मृतक का दस्तखत नहीं है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के कौन-कौन से बैंक में खाते थे, लोन था या नहीं, इन सभी बातों की विवेचना की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट