महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने राज्य शासन के मंशानुरूप जिले के राजस्व न्यायालय के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को दिए गए हैं। इसके परिपालन में एसडीएम महासमुंद भागवत जायसवाल के मार्गदर्शन में जुलाई महीने में नामांतरण, ऋण पुस्तिका, बंटवारा, राजस्व विवादों, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कुल 8 राजस्व शिविरों का आयोजन बरोंडाबाजार, बिरकोनी, तुमगांव, शेर, खट्टी, बेलसोंडा, भोरिंग और झारा में किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य यह था कि खेतीबाड़ी के समय किसानों को आसानी से खाद, किसान क्रेडिट कार्ड आदि प्राप्त हो सके। जुलाई महीने में तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, बाबू और कोटवारों की राजस्व टीम द्वारा ग्रामों में जाकर कैम्प कोर्ट लगाकर राजस्व प्रकरणों का सरल तरीके से त्वरित निराकरण किया गया। इस दौरान 200 से अधिक नामांतरण, बंटवारा, भूमि विवाद, प्रकरणों का कैंप कोर्ट में निराकरण किया गया। इसके साथ ही भू.रिकार्डों के अपडेशन पर कार्रवाई की गई।