महासमुन्द

सीएससी में चार-चार विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे, भर्ती के लिए वॉक इन इन्टरव्यू 16 को
06-Aug-2021 6:07 PM
सीएससी में चार-चार विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे, भर्ती के लिए वॉक इन इन्टरव्यू 16 को

महासमुंद, 6 अगस्त। महासमुंद जिले के लोगों को जल्द ही और बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं मिलने लगेंगी। कोरोना काल के चलते और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कलेक्टर डोमन सिंह ने महासमुन्द जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सीएचसी में चार-चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक.एक शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी एवं निश्चेतना विशेषज्ञ चिकित्सक हो जाएंगे। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की संविदा पदों पर भर्ती के लिए प्रत्यक्ष साक्षात्कार 16 अगस्त को होगा। यह साक्षात्कार प्रात: 10:30 बजे से होगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय में वांछित दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.के. मंडपे ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ और शिशु रोग विशेषज्ञ के 4 पद, निश्चेतना विशेषज्ञ 5 पद एवं पैथोलॉजिस्ट 5 पदों पर संविदा भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि विज्ञापन, नियम एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सूचना पटल में भी अवलोकन किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट