ताजा खबर

10 जून तक स्कूलों की मरम्मत, 3 माह का टाइम टेबल बनाएंगे शिक्षक
29-May-2025 6:38 PM
10 जून तक स्कूलों की मरम्मत, 3 माह का टाइम टेबल बनाएंगे शिक्षक

16 को प्रवेश उत्सव 

रायपुर, 29 मई। स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव को लेकर शिक्षा सचिव ने इसे लेकर सभी कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त संचालकों व डीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। 16 जून को आयोजित होने वाले शाला प्रवेश उत्सव के पूर्व 10 जून तक सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।

शिक्षा सचिव सिद्धार्थ परदेसी ने निर्देश दिया है कि शाला प्रवेश के पहले शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का समाधान कर लिया जाये। इसे लेकर डीईओ या बीईओ को अपने स्तर पर शिविर लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं। शाला प्रारंभ होने के बाद संयुक्त संचालक, डीईओ, बीईओ, प्राचार्य डायट, एबीईओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।


अन्य पोस्ट