ताजा खबर

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को जमालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ईडी ने यह छापेमारी धर्मांतरण गिरोह से जुड़े धन शोधन मामले की जांच को लेकर की है.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ईडी ने छापेमारी 14 जगहों पर की है.
यूपी एटीएस छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर चुकी है, एटीएस ने छांगुर बाबा पर धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप लगाया है.
कौन हैं छांगुर बाबा?
छांगुर बाबा बलरामपुर ज़िले के उतरौला तहसील के अंतर्गत रेहरा माफ़ी गाँव के रहने वाले हैं. उनका जन्म इसी गाँव में हुआ था.
गाँव के लोग बताते हैं कि छांगुर बाबा साइकिल से नग और अंगूठी बेचने का काम करते थे.
कई सालों तक ये काम करने के बाद वे मुंबई चले गए और बाद में अपने आप को पीर घोषित कर दिया.
छांगुर बाबा दो बार 2005-2010 और 2015-2020 तक अपने गाँव रेहरा माफ़ी के प्रधान भी रहे. (bbc.com/hindi)