ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 जुलाई। रेलवे प्रशासन की ओर से दुर्ग-बिलासपुर रेल खंड में ट्रेनों की आवाजाही और संरचना को बेहतर बनाने के लिए 19 और 20 जुलाई को तीसरी लाइन में विद्युतीकरण और ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाने का काम किया जाएगा। इस दौरान नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने के चलते कई लोकल ट्रेनें दो दिन तक रद्द रहेंगी, जबकि कुछ गाड़ियां बीच रास्ते समाप्त या शुरू की जाएंगी।
रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, वे इस प्रकार हैं:- 19 जुलाई को68707 रायपुर-दुर्ग मेमू, 68708 दुर्ग-रायपुर मेमू, 68717 रायपुर-दुर्ग मेमू, 68718 दुर्ग-रायपुर मेमू, 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू,व68725 रायपुर-दुर्ग मेमू तथा 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू। 20 जुलाई को 68701 रायपुर-दुर्ग मेमू तथा 68702 दुर्ग-रायपुर मेमू।
इसके अलावा 19 जुलाई को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू केवल बिलासपुर तक ही चलेगी। बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।