ताजा खबर

नवीन पटनायक का दावा- एक महिला सांसद और कई पार्टी कार्यकर्ता पुलिस कार्रवाई में घायल
17-Jul-2025 10:22 AM
नवीन पटनायक का दावा- एक महिला सांसद और कई पार्टी कार्यकर्ता पुलिस कार्रवाई में घायल

-सुब्रत कुमार पति

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लोअर पीएमजी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जाने से कई नेता और कार्यकर्ताओं के घायल होने की ख़बर है.

यह प्रदर्शन बीजू जनता दल (बीजेडी) ने यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद आत्मदाह कर जान गंवाने वाली छात्रा के लिए न्याय की मांग को लेकर किया था.

पूर्व मंत्री प्रणब प्रकाश दास, पूर्व मंत्री प्रीति रंजन घडाइ और राज्यसभा सांसद सुलता देओ सहित बीजू जनता दल के कई वरिष्ठ नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक अरुण साहू ने कहा, "पूर्व मंत्री प्रणब प्रकाश दास को अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. प्रीति रंजन घडाइ को कैपिटल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है."

बीजू जनता दल के सुप्रीमो नवीन पटनायक ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, "मैं बीजद के शांतिपूर्ण मार्च को विफल करने के लिए पुलिस और सरकार की ओर से अपनाई गई कठोर रणनीति की कड़ी निंदा करता हूँ. पुलिस ने स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण तरीके़ से काम किया."

नवीन पटनायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "जब बीजेडी के नेता और कर्मी अनुशासित तरीके़ से लोक सेवा भवन की ओर मार्च कर रहे थे, तो पुलिस ने शांतिपूर्ण भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने बिना किसी उकसावे के रबर की गोलियां भी चलाईं."

उन्होंने लिखा, "आज, दो पूर्व मंत्रियों की टांगें तोड़ दी गई हैं, शायद उन्हें सर्जरी की ज़रूरत है. बीजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं, एक महिला राज्यसभा सदस्य और कई पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है. ज़ाहिर है, सरकार को इस तरह के निर्देश के लिए स्पष्टीकरण देना चाहिए"

पुलिस कमिश्नर एस देबदत्त सिंह ने कहा, "प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय (लोक सेवा भवन) में घुसने की कोशिश की. इसलिए पुलिस को कार्रवाई करने पड़ी. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी दूसरे राजनीतिक दल का प्रोटेस्ट चल रहा है. इसलिए पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट