ताजा खबर

बिहार: पटना के पारस अस्पताल में घुसकर क़ैदी को गोली मारी
17-Jul-2025 12:06 PM
बिहार: पटना के पारस अस्पताल में घुसकर क़ैदी को गोली मारी

-सीटू तिवारी

बिहार की राजधानी पटना में स्थित पारस अस्पताल में अपराधियों ने घुसकर एक इलाज करा रहे कैदी को गोली मार दी है.

राजधानी पटना के राजा बाज़ार में पारस अस्पताल है और यह शहर के मुख्य अस्पतालों में से एक है.

कैदी का नाम चंदन मिश्रा है, जो बक्सर ज़िले का निवासी है. उस पर केशरी नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप है.

चंदन मिश्रा बेऊर जेल में बंद था और पैरोल पर अपना इलाज करा रहा था.

पुलिस ने क्या बताया?

घटना स्थल पर मौजूद पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “पोस्टमार्टम से साफ़ होगा कि कितनी गोलियां लगी है, लेकिन कई राउंड गोलियां चली है. चंदन मिश्रा के विपक्षी गुट ने अस्पताल में घुसकर गोलीबारी की है.”

पारस अस्पताल में अपने परिजन का इलाज करा रहे अमित कुमार ने बताया, “हम लोग अस्पताल के बाहर खड़े थे. तभी देखा कि कुछ लोग घुसे. बाद में हल्ला हुआ कि गोली चल गई. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. कुछ देर बाद ही पुलिस और मीडिया वाले पहुँच गए.”

मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली. बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?"

बिहार की क़ानून व्यवस्था को लेकर पहले ही विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है.

कुछ दिन पहले ही पटना के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के पास स्थित उनके घर के गेट पर ही हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद पटना पुलिस पर भी सवाल उठे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट