ताजा खबर

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के सवाल पर विधानसभा में मिला जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने क्षेत्र से जुड़े तीन मुद्दों- सड़क निर्माण, पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया और नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता—को लेकर सरकार से विस्तार से जवाब मांगा। विधायक शुक्ला ने वर्ष 2022-23 से जून 2025 तक बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों, उनके सुधार की स्थिति और बजट प्रावधान के बारे में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से जानकारी मांगी।
विधायक के सवालों के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2022 से जून 2025 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केवल दो सड़कों का निर्माण हुआ है, जबकि नौ सड़कों की संधारण अवधि समाप्त हो चुकी है। इन सड़कों के नवीनीकरण हेतु 942.30 लाख रुपये की आवश्यकता बताई गई है। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इन तीन वर्षों में एक भी सड़क नहीं बनाई गई है, और दो सड़कों की संधारण अवधि समाप्त हो चुकी है, जिनके नवीनीकरण के लिए 283.52 लाख रुपये की आवश्यकता है। इस दौरान सड़क मरम्मत और बजटीय प्रावधान की जानकारी भी विधायक को दी गई।
सदन में विधायक सुशांत शुक्ला ने सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि वर्ष 2019 से जून 2025 तक एसआई पदों के लिए कितनी भर्तियां की गईं, कितने आवेदन आए, परीक्षाएं कब हुईं और चयनित अभ्यर्थियों को कब नियुक्ति दी गई। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि वर्ष 2021 में 975 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 1,48,858 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इस भर्ती की प्रारंभिक व मुख्य लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। अंतिम चयन सूची 28 अक्टूबर 2024 को जारी कर दी गई है और चयनित अभ्यर्थी फिलहाल प्रशिक्षणरत हैं। वर्ष 2024 में 341 पदों की भर्ती हेतु प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए 1,37,323 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से प्रदेश में संचालित नर्सिंग कॉलेजों की संख्या, उनकी मान्यता और भारतीय उपचर्या परिषद से प्राप्त "उपयुक्तता" के संबंध में जानकारी भी मांगी। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 8 शासकीय और 122 निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित हैं। इनमें से कुल 130 महाविद्यालयों में 7591 सीटें छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल से मान्यता प्राप्त हैं। इनमें से 99 महाविद्यालयों की 5345 सीटों को आईएनसी से उपयुक्तता प्राप्त है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि एसएनआरसी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों के लिए आईएनसी से उपयुक्तता प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है और इस विषय में कर्नाटक हाईकोर्ट का आदेश भी लागू है।