ताजा खबर

शेयर बाजार में भारी मुनाफे का दिया गया झांसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 जुलाई। शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमाने का सपना एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी को भारी पड़ गया। बिल्हा क्षेत्र की इस अधिकारी से ऑनलाइन ठगों ने करीब 18 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले की शिकायत पर बिल्हा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
बिल्हा टीआई उमेश साहू के अनुसार, पीड़िता स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी हैं और पहले भी शेयर मार्केट में निवेश कर चुकी हैं। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को शेयर बाजार से जुड़ी किसी कंपनी का प्रतिनिधि बताया और उन्हें ज्यादा मुनाफे का लालच देकर निवेश करने को कहा।
शुरुआत में महिला अधिकारी को उनके मोबाइल पर निवेश के एवज में अच्छा मुनाफा दिखाया गया। इस झांसे में आकर उन्होंने ठगों के बताए अनुसार करीब 18 लाख रुपए अलग-अलग ट्रांजैक्शन में भेज दिए। जब उन्होंने अपनी कमाई निकाली तो और पैसे जमा करने की मांग की गई। इसी से उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने महिला के मोबाइल पर आए कॉल्स और नंबरों के आधार पर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे ऑनलाइन निवेश करने से पहले संबंधित प्लेटफॉर्म की वैधता की अच्छी तरह जांच कर लें और किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर पैसे न भेजें।