ताजा खबर

मोदी कैबिनेट ने लिए तीन अहम फ़ैसले, अश्विनी वैष्णव दी जानकारी
17-Jul-2025 10:23 AM
मोदी कैबिनेट ने लिए तीन अहम फ़ैसले, अश्विनी वैष्णव दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए तीन अहम फ़ैसलों की जानकारी दी.

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन अहम फ़ैसलों से देश की नींव मजबूत होगी.

वैष्णव ने कहा कि किसानों के जीवन में अहम बदलाव के लिए एक फ़ैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को मंज़ूरी दी है.

इसके अलावा नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश करने की मंज़ूरी दे दी गई है. वैष्णव ने बताया की तीसरा अहम फ़ैसला नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन को भी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश करने का अधिकार दिया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट