ताजा खबर

EOW ने दुर्ग भिलाई सहित प्रदेश के कई जिलों में मारा छापा, कार्रवाई जारी
20-May-2025 12:17 PM
EOW ने दुर्ग भिलाई सहित प्रदेश के कई जिलों में मारा छापा, कार्रवाई जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 20 मई। शराब घोटाले मामले में दुर्ग भिलाई से लेकर रायगढ़ तक प्रदेश में लगभग तीन दर्जन ठिकानों पर EOW छापा कार्यवाही जारी है।

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह कवासी लखमा के करीबियों पर छापे और पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार यह दबिश दी गई है। इनमें कुछ आबकारी अधिकारी भी बताए गए हैं। ईओडब्लू से विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

शनिवार को रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, जगदलपुर और अंबिकापुर में EOW ने दबिश देकर दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक अकाउंट और जमीनों में निवेश से संबंधित दस्तावेज और 19 लाख रुपए कैश बरामद किए थे।

शराब घोटाले मामले में EOW ने तीन दिन बाद एक बार फिर कई जिलों में छापेमारी की है। टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र स्थित अम्रपाली सोसायटी में आज सुबह अशोक अग्रवाल के निवास भी पहुंची है। टीम के साथ महिला स्टाफ भी है। आपको बता दें कि अशोक अग्रवाल साईं लीला धर्म कांटा के संचालक हैं।

औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड स्थित अम्रपाली सोसायटी में B-29 में कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर पर ईओडब्ल्यू की टीम आज तड़के 5 बजे पहुंची । इस समय छापे की कार्यवाही जारी है। पहले अशोक अग्रवाल भिलाई के खुर्सीपार में रहते थे।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB और EOW की टीम ने 20 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग-भिलाई में 22 जगहों पर कार्रवाई जारी है। ACB और EOW की कई टीमें चार गाड़ियों में सुबह 4 बजे भिलाई पहुंची। जिसमें से एक टीम हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर पहुंची।

दूसरी टीम नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के यहां दबिश दी। वहीं खुर्सीपार में विनय अग्रवाल के यहां दस्तावेजों की जांच चल रही है। इसके आलावा धमतरी और महासमुंद में भी जांच जारी है।

छावनी चौक भिलाई के पास अशोक अग्रवाल की फेब्रीकेशन और अन्य चीजों की फैक्ट्री है। आशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। इन पर लखमा के साथ मिलकर शराब घोटाले को अंजाम देने का आरोप है।

मिली जानकारी के अनुसार एक टीम अशोक अग्रवाल को गाड़ी में पकड़कर कहीं ले गई है, वहीं एक टीम उनके घर में जांच कर रही है। टीम अशोक अग्रवाल को लेकर उनकी फैक्ट्री गई है, वहां भी टीम दस्तावेजों की जांच करेगी।


अन्य पोस्ट