ताजा खबर

कन्या भोज करने निकली मासूम की कार की डिक्की में मिली लाश, 3 आरोपी हिरासत में
07-Apr-2025 2:56 PM
कन्या भोज करने निकली मासूम की कार की डिक्की में मिली लाश, 3 आरोपी हिरासत में

रेप के बाद हत्या-परिजनों का आरोप

देर रात कार मालिक के घर लगाई आग, बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

दुर्ग/भिलाई नगर, 7 अप्रैल। रविवार को दुर्ग में मासूम की मौत से हडक़ंप मच गया है। कल सुबह कन्या भोज के लिए निकली मासूम वापस घर नहीं लौटी। शाम को मोहल्ले के ही एक युवक की कार में बच्ची की लाश मिली है। घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी मच गई। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और संदेही के घर को फूंक दिया। घटना स्थल के आसपास पुलिस बल तैनात है।

परिजनों का आरोप है कि मासूम की रेप के बाद हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और रविवार को एक आरोपी को हिरासत में लिया। आज 2 और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

एएसपी सुखनंदन राठौर का कहना है कि सभी आरोपियों का डीएनए समेत सभी फौरेंसिक टेस्ट करा रही है। उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ रेप (सेक्ससुअल एसाल्ट)हुआ है। इसकी पुष्टि शॉर्ट पीएम में भी हुई है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार नवरात्रि के मौके पर कन्या भोज के लिए निकली बच्ची की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है। रामनवमी पर सुबह सुबह 6 साल की मासूम बच्ची खुशी-खुशी नौ कन्या भोग खाने के लिए निकली तो फिर वापस नहीं लौटी। 

परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। शाम को उसी के घर के पास पार्क एक युवक की कार की डिक्की में बच्ची की लाश मिली। इसकी जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद लोगों ने कार वाले के घर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

 

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बच्ची के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और संदेही युवक को हिरासत में लिया। पुलिस के आश्वासन के बाद भी लोगों की नाराजगी कम नहीं हो रही थी। परिजनों ने रेप  का भी आरोप लगाया है। 

दूसरी तरफ शाम को बच्ची का शव मिलने के बाद जैसे तैसे पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन रात होते होते लोगों को गुस्सा भडक़ गया। इसके बाद देर रात मोहल्ले के लोगों ने संदेही के घर पर आग लगा दी। इसकी सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पहुंची। आग लगाने के बाद घर के लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। आग घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी जल गई। 
पुलिस की मौजूदगी में आग पर काबू पाया गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए संदेही के परिजन दूसरी जगह चले गए हैं। घटना स्थल के आसपास पुलिस बल तैनात है।


अन्य पोस्ट