ताजा खबर

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने के फ़ैसले पर हाई कोर्ट की रोक
04-Oct-2023 10:11 PM
अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने के फ़ैसले पर हाई कोर्ट की रोक

SANJAY GANDHI HOSPITAL


 

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फ़ैसले को फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक दिया है.

पिछले महीने संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक महिला की मौत हो गई थी. परिवार ने इसके लिए गलत इलाज को वजह बताया.

इस मामले के सामने आने के बाद संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था.

हालांकि, यूपी सरकार के इस फ़ैसले की आलोचना भी हुई थी. बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी आलोचना करने वालों में शामिल थे.

उन्होंने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में लिखा लिखा था, "कहीं 'नाम' के प्रति नाराज़गी लाखों का काम न बिगाड़ दे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट