कोण्डागांव
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
09-Mar-2021 9:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 मार्च। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोण्डागांव में स्थित आश्रय स्थल पर जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार पैरालिगल वालेन्टीयर्स के माध्यम से 8 मार्च को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में वक्ताओं द्वारा महिलाओं के कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा भरण पोषण व यौन उत्पीडऩ के प्रति कानूनी अधिकारों की एवं शासन द्वारा महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिविर में अधिवक्ता प्रभा मिश्रा, मिशन जिला प्रबधंक शर्मिला सरकार, पैरालीगल वालंटियर्स हसीना बेगम, सामाजिक संगठन की ओर से संतोषी मरकाम एवं नर्मदा सहित आश्रय स्थल में रह रही महिलायें सम्मिलित हुर्इं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे