कोण्डागांव

नए एसपी ने सर्व समाज के प्रतिनिधियों संग की बैठक, कहा - समन्वय से मिलेगी जिले को नई दिशा
06-Nov-2025 10:24 PM
नए एसपी ने सर्व समाज के प्रतिनिधियों संग की बैठक, कहा - समन्वय से मिलेगी जिले को नई दिशा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 नवम्बर। कोंडागांव जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में जिले के सर्व समाज के प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न समाजों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और जिले में कानून व्यवस्था एवं सामाजिक समरसता को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक के दौरान समाज प्रमुखों ने सडक़ दुर्घटनाओं, बाहरी लोगों की घुसपैठ, फेरीवालों की अवैध गतिविधियों तथा नशे से जुड़े अपराधों पर चिंता व्यक्त की और इन पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग रखी।

पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने सभी समाज प्रमुखों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि— पुलिस प्रशासन और समाज के बीच मजबूत समन्वय से ही जिले में शांति, सुरक्षा और विकास संभव है। कोंडागांव पुलिस समाज के सहयोग से अपराध, नशा और बाहरी आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।

एसपी चंद्रा ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में समाज के प्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद स्थापित कर एक सुरक्षित और नशामुक्त कोंडागांव की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।

 बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना की और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में जिले के सभी समाज के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट