कोण्डागांव

विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता शुरु
06-Nov-2025 3:07 PM
विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 नवंबर। विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को एनसीसी ग्राउंड कोंडागांव में हुआ। यह प्रतियोगिता 5 से 8 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, नगरपालिका अध्यक्ष  नरपति पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता कोर्राम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य नंदलाल राठौर, यशोदा कश्यप एवं रामदई नाग उपस्थित रहे। साथ ही अन्य अतिथियों में छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष दीपेश अरोरा, कुलवंत चहल, धनंजू मरकाम सहित कई जनप्रतिनिधि, सरपंच, वार्ड पार्षद, शिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

 

विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक के पहले दिन जूनियर बालिका वर्ग (14 से 17 वर्ष) के विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगामी दिनों में 6 नवम्बर को सीनियर बालिका वर्ग (17 वर्ष से अधिक), 7 नवम्बर को सीनियर बालक वर्ग (17 वर्ष से अधिक) और 8 नवम्बर को जूनियर बालक वर्ग (14 से 17 वर्ष) के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रश्मि पोया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोंडागांव उत्तम महोबिया, तहसीलदार मनोज रावते एवं जनपद के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट