कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 नवंबर। हाल ही में जिला देवांगन समाज कोंडागांव द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात समाज ने यह महसूस किया कि जिलेभर में लगभग 200 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियां हैं, जिनका आपस में पर्याप्त परिचय न होने के कारण उपयुक्त रिश्ते तलाशने में कठिनाई हो रही है।
इसी समस्या के समाधान हेतु जिला देवांगन समाज ने अब विवाह योग्य युवक-युवतियों के निशुल्क बायोडाटा संग्रह का निर्णय लिया है। समाज के सचिव विनय कुमार देवांगन ने बताया कि जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार देवांगन एवं अन्य पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में इसके लिए एक मानक फॉर्मेट तैयार किया गया है, जिसे जिलेभर के 20 मंडलों में वितरित किया गया है।
बायोडाटा संग्रह के बाद इन विवरणों को सामाजिक दस्तावेज के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा और आवश्यकता अनुसार समाजजनों को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि भविष्य में रिश्ते तलाशने वालों को आसानी हो सके। साथ ही इन बायोडाटाओं को एक व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करने तथा आगे चलकर एक पत्रिका के रूप में प्रकाशित करने की भी योजना है।
समाज के पदाधिकारियों ने सभी विवाह योग्य युवक-युवतियों से अपील की है कि वे शीघ्र फॉर्म भरकर अपने-अपने मंडल अध्यक्षों के पास जमा करें, ताकि समाज के इस पहल का लाभ सभी तक समय पर पहुँच सके।


