कोण्डागांव

गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन
06-Nov-2025 10:21 PM
गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 नवंबर। जिला मुख्यालय स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरुनानक देव जी की जयंती प्रकाश पर्व बुधवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे नगर में भक्ति और सेवा का माहौल देखने को मिला।

ज्ञानी गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि, पिछले दस दिनों से गुरुद्वारे में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। इसी क्रम में 3 नवंबर से अखंड कीर्तन का आयोजन प्रारंभ हुआ, जिसमें बाहर से पधारे संत-संगतों ने भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

 आयोजन का समापन कथा, अरदास और गुरु का लंगर के साथ हुआ। लंगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की और गुरु के उपदेशों का स्मरण किया। इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही तथा सेवा, कीर्तन और भक्ति भाव से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा।


अन्य पोस्ट