कोण्डागांव

राज्योत्सव पर स्टॉल लगाकर दी विधिक जानकारी
04-Nov-2025 10:14 PM
राज्योत्सव पर स्टॉल लगाकर दी विधिक जानकारी

कोण्डागांव, 4 नवम्बर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार विकास नगर स्टेडियम कोण्डागांव में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा रजत जयंती के तीसरे दिन स्टाल लगाकर आमजनो को दी विधिक जानकारी।

इस स्टाल के माध्यम से आम नागरिकों को विधिक अधिकारों, नि:शुल्क विधिक सहायता योजनाओं, नेशनल लोक अदालत की प्रक्रिया, कानूनी सहायता हेतु आवेदन की प्रक्रिया तथा महिला, बालक, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों के संरक्षण संबंधी विधिक प्रावधानों एवं अन्य विधिक सेवा की गतिविधिकयों के संबंध में पॉम्प्लेट वितरण करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्मों को प्रकाशित कर प्रचार-प्रसार किया गया।

स्टाल पर विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं स्वयंसेवको ने आमजनो को बताया कि हर व्यक्ति को न्याय पाने का समान अवसर प्राप्त है, तथा आर्थिक स्थिति न्याय के मार्ग में बाधा नहीं बननी चाहिए।

नागरिको यह भी अवगत कराया गया कि वे नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव से संपर्क कर सकते है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों ने स्टाल का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। उपस्थित लोगो को विधिक सेवा संबंधी पॉम्पलेट वितरण किये गए। राज्य उत्सव के दौरान आयोजित यह पहल आमजन में विधिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

इस दौरान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव श्री विक्रम प्रताप चन्द्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी. पॉक्सो) कोण्डागांव श्रीमती यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव सुश्री गायत्री साय व प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी कु0 रीमा लकड़ा, प्रतिधारक अधिवक्ता श्री सुरेन्द्र भट्ट, कर्मचारी श्री दिलीप कुमार नाग एवं अधिकार मित्र मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट