कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 नवम्बर। जिला कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में किसी औपचारिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन न होने को लेकर स्थानीय नागरिकों में नाराजगी है।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के अनुसार, मंगलवार शाम तक प्रतिमा स्थल पर दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण या अन्य आयोजन नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि प्रतिमा की नियमित सफाई और रखरखाव की आवश्यकता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि— राज्योत्सव के दौरान अन्य कार्यक्रम तो हुए, लेकिन महतारी की प्रतिमा पर सम्मान कार्यक्रम नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार, यह प्रतिमा 26 सितंबर 2023 को जिला कार्यालय परिसर में स्थापित की गई थी। इस संबंध में नागरिकों का कहना है कि प्रतिमा की लागत और स्थापना उद्देश्य को देखते हुए इसके रखरखाव पर निरंतर ध्यान दिया जाना चाहिए।
नागरिकों ने अपेक्षा जताई है कि प्रतिमाओं के संरक्षण एवं सम्मान के लिए प्रशासनिक स्तर पर स्पष्ट व्यवस्था की जाए।
नागरिकों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि प्रतिमा स्थल पर नियमित साफ-सफाई और सम्मान कार्यक्रम सुनिश्चित किए जाएँ।
प्रशासन की ओर से इस विषय पर अभी कोई औपचारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है।


